किडनी ट्रांसप्लांट के किए विदेश गए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूरे 76 दिनों के बाद सिंगापुर से लौटे भारत, लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अपने पिता को किया रिसीव, शनिवार दोपहर में सिंगापुर से रवाना हुई लालू यादव की फ्लाइट शाम को पहुंची दिल्ली, दिल्ली एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर में बैठाकर बाहर लाया गया लालू यादव को, इस दौरान लालू यादव को देखने के लिए उनके समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़, हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से आरजेडी कार्यकर्ताओं को नहीं जाने दिया उनके करीब, वहीं लालू ने हाथ जोड़कर सभी समर्थकों का किया अभिवादन, सिंगापुर से रवाना होने से पहले लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने किया भावुक ट्वीट, रोहिणी ने लिखा कि वह एक बेटी के तौर पर कर रही हैं अपना फर्ज अदा, वह पापा को स्वस्थ करके भेज रही हैं लोगों के बीच तो उनका ख्याल रखिएगा, रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता लालू यादव को की थी किडनी डोनेट, आरजेडी चीफ को दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे ले जाया गया राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास, कुछ दिन वहीं पर आराम करेंगे लालू यादव और फिलहाल उनके बिहार जाने का नहीं है कोई प्लान, वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य जल्द ही दिल्ली पहुंचकर लालू यादव से कर सकते हैं मुलाकात