Vasundhara Raje at the Convocation of Jaipur National University: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने छात्रशक्ति के साथ ही प्रदेश के युवाओं को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि, ‘मैं भी एक मां हूं और इस नाते मेरी आप सब विद्यार्थियों को सलाह है कि आप सीखना कभी बंद न करें, क्योंकि दुनिया लगातार बदल रही है और इन परिवर्तनों के साथ बने रहने के लिए अपने ज्ञान और कौशल का लगातार विस्तार करना महत्वपूर्ण है. मैडम राजे ने कहा है कि आप तो भाग्यशाली हैं, मैं उन बच्चों का भी दर्द समझ सकती हूं जो रीट की परीक्षा में छले गये हैं.
दरअसल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शनिवार को राजधानी जयपुर स्थित निजी विश्विद्यालय जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित सैंकडों छात्रों को संबोधित कर रहीं थीं. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के बजट की सराहना करते हुए मैडम राजे ने कहा कि इस वर्ष केंद्रीय बजट में शिक्षा का बजट 1.12 लाख करोड़ रुपये है, जो कि अब तक का सर्वाधिक और पिछले वर्ष की तुलना में 8% अधिक है. यह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है. इसके साथ ही मैडम राजे ने युवाओं से यह भी कहा कि उन्हें यह देखना बेहद ज़रूरी है कि हमारे टैक्स के पैसे का सरकार सदुपयोग कर रही है या नहीं.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने ऐतिहासिक बजट पेश कर तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड, जादुई पिटारे से हर वर्ग को मिली खुशी
यूनिवर्सिटी से पास आउट होकर जा रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि युवा अपने पैशन को पूरा करें, नई चुनौतियों की तलाश करें और नए अनुभवों को अपनाएं. मैडम राजे ने कहा कि आज आप शैक्षणिक माहौल को छोड़कर भागमभाग भरी दुनिया में जा रहे हैं, इसलिए आज का दिन आपके लिए महत्त्वपूर्ण है. हमारे देश में अधिकतर जनसंख्या 45 वर्ष से कम उम्र वालों की है. इन युवाओं की बदौलत पिछले एक दशक में ही देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं और अब न्यू इंडिया का सपना भी साकार होने वाला है.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मैडम राजे ने अपनी पूर्ववर्ती दोनों सरकार के टर्म्स के दौरान लाई गईं सरकारी योजनाओं के बारे में बोलते हुए कहा कि उनसे आम आदमी के जीवन में बदलाव आया है. भामाशाह टेक्नो हब, स्टेट डेटा सेंटर, अभय कमांड सेंटर, आजीविका मिशन, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाओं ने प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है. आपको बता दें कि इससे पहले कार्यक्रम में पहुंची मैडम राजे ने पास आउट होने वाले सभी विद्यार्थियों को डिग्रियाँ वितरित कीं. वहीं यूनिवर्सिटी के संचालक डॉ.संदीप बख्शी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का स्वागत किया. इस दौरान मैडम राजे के साथ जयपुर सांसद राम चरण बोहरा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व मंत्री यूनुस खान भी साथ रहे.