महीनेभर से धरने पर बैठे कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपने खून से लिखे 1000 कार्ड भेजे सीएम गहलोत को: कोरोना के पीक समय में अस्थाई तौर पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती की थी गहलोत सरकार ने, कोविड के मामले लगभग खत्म होने के बाद बीते माह मार्च में 28000 CHA को हटा दिया गया अस्थाई नियुक्ति से, तब से लगातार सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक जयपुर के शहीद स्मारक पर बैठे हैं धरने पर, इसके बावजूद मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में आज कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपने खून से लिखे पोस्टल कार्ड, 1 हजार पोस्टल कार्ड अपने खून से लिख कर भेजे मुख्यमंत्री गहलोत को, स्वास्थ्य सहायकों का कहना है कि कोविड-19 के समय जब हर कोई कोरोना वायरस से था भयभीत, उस समय राज्य सरकार ने हमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सहायकों के रूप में किया था नियुक्त, हमने बिना जान की परवाह किए कोविड-19 की लड़ाई में आगे खड़े होकर बचाई मरीजों की जान बचाई और आज सरकार निकाल रही है हमें नौकरियों से
RELATED ARTICLES