उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के कल ही होगी वोटों की गिनती, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी-जीत के बाद जश्न पर लगाई रोक : सुप्रीम कोर्ट ने कल (दो मई) से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों की मतगणना पर रोक लगाने से किया इनकार किया, सुप्रीम कोर्ट का कहा- वोटों की गिनती अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होगी शुरू, उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने ग्राम पंचायत चुनावों की मतगणना की प्रक्रिया को कल से शुरू करने की दी अनुमति, कोर्ट ने ये अनुमति राज्य चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आश्वासन को ध्यान में रखते हुए दी, चुनाव आयोग ने कहा-मतगणना केंद्रों पर कोरोना से बचने के पर्याप्त उपाय किए जाएंगे साथ ही कोविड दिशा निर्देशों की होगी पालना, याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव जारी रखने के लिए कहा गया था, याचिकाकर्ता का कहना था कि इसके चलते चुनावकर्मी और मतदाता बड़े पैमाने पर कोरोना से संक्रमित हुए, अब मतदान के सभी चरण पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट या तो मतगणना को फिलहाल रोक दे या सुरक्षा प्रोटोकॉल पर आदेश दे