बाहुबली नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, तिहाड़ जेल प्रशासन ने की पुष्टि: बिहार के चर्चित बाहुबली नेता एवं सिवान से सांसद रह चुके शहाबुद्दीन का कोरोना से हुआ निधन, तिहाड़ जेल प्रशासन ने की पुष्टि, कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे शाहबुद्दिन, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा था इलाज, बिहार के राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या और अपराध के कई संगीन मामलों में काट रहे थे सजा, शाहबुद्दिन दिल्ली के तिहाड़ जेल में थे बंद, जेल में ही वे कोरोना से संक्रमित हुए थे और संक्रमित होने के बाद उनकी हालत गम्भीर हो गई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था