20 जिलों की 90 निकायों में हुए चुनावों के लिए मतगणना शुरू, परिणाम कुछ देर में होंगे आना शुरू: राज्य के बीस जिलों में 28 जनवरी को हुए 90 निकाय चुनावों के लिए 9 बजे शुरू हुई मतगणना, सुबह करीब 10 बजे से परिणामों का रुझान शुरू हो जाएगा आना, 9930 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, राज्य में सबसे बड़ा चुनाव अजमेर नगर निगम का है, इसके अलावा 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाओं के 3035 वार्डों में हुआ था मतदान,इनमें से 50 वार्डों में निर्विरोध हो चुका है निर्वाचन, यानी शेष 2985 वार्डाें के लिए होगी मतगणना, केंद्रीय मंत्री, मंत्रियों एयर विधायकों की प्रतिष्ठा है दांव पर

Nyoooz Hindi1754 1512097182
Nyoooz Hindi1754 1512097182
Google search engine

Leave a Reply