मेरे परिवार को परेशान नहीं करें, 2 दिन बाद मैं पुलिस के सामने हो जाऊंगा पेश- दीप सिद्धू: 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के आरोपी दीप सिद्धू ने दिया वीडियो सन्देश, दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने और लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद से फरार है दीप सिद्धू, फेसबुक लाइव के जरिए दीप सिद्धू ने कहा- उन्‍होंने कुछ गलत नहीं किया है, वह दो दिन बाद पुलिस के सामने हो जाएंगे पेश, दीप सिद्धू ने वीडियो में अपने आपको निर्दोष बताते हुए कहा- उनके खिलाफ जो भी गलत जानकारी फैलाई जा रही है उससे जुड़े वह सबूत जुटा रहे हैं, दीप सिद्धू ने जांच एजेंसिंयों से कहा- वह उनके परिवार को परेशान न करें, दो दिन में अपनी बेगुनाही का सबूत जुटाकर जांच एजेंसी के सामने पेश हो जाऊंगा पेश

27 01 2021 Deep Sindhu 21310461 124611311
27 01 2021 Deep Sindhu 21310461 124611311
Google search engine

Leave a Reply