बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद का काउंट डाउन, मीरा कुमार रेस में सबसे आगे, प्रभारी की जम्बो लिस्ट गौण!: बिहार कांग्रेस को जल्द मिल सकता है प्रदेशाध्यक्ष, पॉलिटॉक्स के सूत्रों का दावा- मीरा कुमार प्रदेशाध्यक्ष की रेस में सबसे आगे, बिहार कांग्रेस की ओर से 3 नाम दिए जाने की सूचना, वरिष्ठ नेता मीरा कुमार, निखिल बाबू और तारीक अनवर का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भेजे जाने की सूचना, इन तीनों दिग्गजों में मीरा कुमार रेस में सबसे आगे, बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास का था प्रस्ताव, राजेश राम बने बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और साथ में बनाए जाएं 9 कार्यकारी अध्यक्ष, प्रभारी दास चाहते थे मणिपुर से लौटकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस में की जाए इस बात की घोषणा, लेकिन उनके लौटने तक पलट गया पूरा खेल!

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद का काउंट डाउन
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद का काउंट डाउन

Leave a Reply