पहले मोदी के नाम पर मिलते थे वोट अब कट रहे, इसलिए मोदी की माला जपना किया बंद- खाचरियावास: परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बीजेपी पर बड़ा हमला- ‘भाजपा अपराध बोध की शिकार, पहले मोदी के नाम पर मिलते थे वोट और अब मोदी के नाम पर कटते हैं वोट, अब भाजपा नेताओं ने जपना बंद कर दी है मोदी जी की माला, जो भाजपा नेता जपते थे मोदी की माला, अब उन नेताओं ने मोदी जी का नाम लेना ही कर दिया है बंद’, खाचरियावास ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भाजपा पर साधा निशाना- ‘भाजपा नेताओं को वह दिन आते हैं याद, जब जनता के साथ किया गया था वादा, 15 लाख रुपये दूंगा, पेट्रोल डीजल के दाम कम करूंगा, अच्छे दिन लेकर आऊंगा’, भाजपा की ओर से राज्य सरकार पर बिजली कुप्रबंधन को लेकर लगाए गए आरोप पर खाचरियावास ने कहा- ‘बिजली को लेकर प्रदेश सरकार ने किया बहुत अच्छा प्रबंधन, भाजपा गलत आंकड़े पेश कर लगा रही है गलत आरोप’

भाजपा नेताओं ने मोदी की माला जपना किया बंद- खाचरियावास
भाजपा नेताओं ने मोदी की माला जपना किया बंद- खाचरियावास

Leave a Reply