पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का बड़ा आरोप- मुझे हनीट्रैप में फंसाने की हुई कोशिश: जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में बगावत में घिरते पायलट गुट के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की प्रेसवार्ता- ‘मुझे हनी ट्रैप में फंसाने की हुई कोशिश, अश्लील वीडियो कॉल के ज़रिए फंसाने की हुई कोशिश, मामले में दो महिने से बजाज नगर थाने में दिया हुआ है परिवाद, लेकिन आज तक मामले में नहीं हुई कोई कार्रवाई’, सोलंकी ने कहा- ‘हमे दबाने बदनाम करने की हो रही कोशिश, आलाकमान तक तथ्यों के साथ रखी अपनी बात, कांग्रेस को खोखला करने वालों पर हो सख्त एक्शन’, सोलंकी ने प्रभारी और रणनीतिकारों पर उठाए सवाल, बाड़ेबंदी के लिए की गई होटल बुकिंग के दिखाए दस्तावेज, साथ ही प्रभारी गोविंद मेघवाल से बातचीत के भी दिए सबूत, जिला परिषद चुनाव बगावत की रिपोर्ट पीसीसी द्वारा आलाकमान को भेजने का मामला, सोलंकी ने कहा- मेरे खिलाफ षडयंत्र के तहत आनन फानन में मेरा पक्ष जाने बिना आलाकमान को भेज दी गई रिपोर्ट’, सोलंकी ने दिल्ली दौरे से लौटते ही मीडिया के सामने रखी अपनी बात

पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का बड़ा आरोप
पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का बड़ा आरोप

Leave a Reply