चुनाव पर कोरोना का काला साया, कांग्रेस के दो प्रत्याशियों की मौत: बंगाल में कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक की मौत, ओडिसा में पिपली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत मंगराज की मौत, ओडिसा में 17 अप्रैल को होनी थी उपचुनाव के लिए वोटिंग, इधर बंगाल में मुर्शिदाबाद की समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी थे रिजाउल हक, कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही रिजाउल का कोलकाता के प्राइवेट अस्पातल में चल रहा था इलाज,बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सचिव रोहन मित्रा ने दी जानकारी, बंगाल में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 5892 नए केस, EC ने भी शुक्रवार को बुलाई है सर्वदलीय बैठक, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बुलाई बैठक

Corona's shadow over election
Corona's shadow over election

Leave a Reply