Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में जारी कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच देशभर में पहली बार जयपुर के एक सरकारी अस्पताल से कोविड वैक्सीन के डोज चोरी होने का मामला सामने आया है. राजधानी जयपुर के कांवटिया अस्पताल प्रशासन ने वैक्सीन गुम होने पर FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एक ओर जहां प्रदेश में कोरोना खतरनाक रूप ले चुका है, वहीं वैक्सीन की कमी होने के कारण वैक्सीनेशन अभियान भी प्रभावित हो रहा है, लेकिन इस बीच प्रदेश में पहली बार वैक्सीन गुम होने का मामला सामने आया है. राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल से वैक्सीन के 320 डोज गायब हो गए हैं.
जयपुर के सरकारी अस्पताल से वैक्सीन की डोज चोरी होने के मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में कानून व्यवस्था की बदहाली की पराकाष्ठा है कि सरकार वैक्सीन की सुरक्षा भी नहीं कर सकी. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में वैक्सीनेशन को लेकर प्रतिबद्ध हैं. कोविड के खिलाफ लड़ाई में सभी राज्यों को वैक्सीन सहित सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं, ऐसे में राजस्थान में वैक्सीन चोरी होना गहलोत सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता है और यह सरकार की बड़ी लापरवाही है.
यह भी पढ़ें: कोरोना ने फिर ढाया कहर, जारी हुई सख्त गाइडलाइन, जानिए कौन कौन से नियमों में हुई सख्ती और बदलाव
इसके साथ ही सतीश पूनियां ने एक ट्वीट कर कहा कि सीएम अशोक गहलोत के राज में बस चोर और माफिया ही मौज में हैं, आमजन भय के साए में….प्रदेश में इस कदर हालात हैं कि घर में चोरी, मन्दिर में चोरी, थाने में चोरी, सचिवालय में फाइल चोरी, अस्पताल में दवाई चोरी, परीक्षा के पेपर चोरी, अभी कोरोनाकाल में बस वैक्सीन चोरी की कसर रह गई थी वो भी आज पूरी हो गई.
वहीं केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास शुभचिंतक जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर जबरदस्त तंज कसते हुए ट्वीट किया. गजेन्द्र सिंह ने लिखा कि, ‘देश के वैक्सीन चोरी का इकलौता मामला राजस्थान से, राज्य सरकार की सरपरस्ती में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि कोरोना भी इनके आगे फेल है, विफलताओं में रिकॉर्ड तोड प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री जी को बधाई, वाह सरकार वाह!’
यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर पायलट की दो टूक- अब देरी का नहीं बचा कोई कारण
इसके साथ ही विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी वैक्सीन चोरी के इस मामले पर गहलोत सरकार के मजे लेते हुए जबरदस्त निशाना साधा. राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘राज्य में निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद अब ‘वैक्सीन चोरी’ की घटना भी दर्ज हो गई है जो देश के इतिहास में पहली घटना है. कोरोना को हराने में कारगर दवाई कोरोना वैक्सीन की चोरी का मामला सरकार के कथित बेहतर प्रबंधन को दर्शा रहा है, वाकई सरकार बधाई की पात्र है.’
यह भी पढ़ें: एक बार फिर दिखी CM गहलोत की राजनीतिक कुशलता, वफादारी के ईनाम के साथ साधे सियासी समीकरण
वहीं शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत में बताया गया है कि अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज नदारद हैं. अस्पताल प्रशासन को 11 अप्रैल को वैक्सीन के डोज मिले थे, लेकिन 12 अप्रैल को तलाशने पर वैक्सीन की कुल डोज में से 320 डोज गायब मिले. इस मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने भी जांच की लेकिन तलाशने पर भी नहीं मिले. शास्त्री नगर थाना एसएचओ दिलीप सिंह ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए जांच की जाएगी.