दिग्गी ने ट्विटर पर पूछा- ये क्या हो रहा है? सैंपल लिए बिना ही आ गया टेस्ट कराने का मैसेज: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आ रही हैं बदइंतजामी की खबरें, दिग्विजय सिंह आज करवाने वाले थे अपना कोरोना टेस्ट, लेकिन सैंपल देने से पहले ही उनके पास एक मैसेज आया, मैसेज में लिखा है कि आपका सैंपल कर लिया गया है कलेक्ट. अब दिग्विजय सिंह उठा रहे हैं सवाल, दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट, ‘क्या हो रहा है? 10:02 बजे है और मैंने अपना RTPCR सैंपल नहीं दिया है. मैं अभी भी सैंपल देने के लिए इंतजार कर रहा हूं और मुझे यह संदेश मिला है- 9:39 बजे किसका सैंपल लिया गया है और आरएमएल को भेजा गया है? मुझें नहीं पता, क्या कोई इतना दयालु है कि मुझे बता सके कि क्या हो रहा है?

Diggi asked on Twitter- what is happening?
Diggi asked on Twitter- what is happening?
Google search engine