कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में आ रही है लगातार कमी, लेकिन मौतों का आंकड़ा 4 हजार के पार: देश भर में कोरोना का कहर लगातार जारी, कोरोना के नए मामलों में आ रही है निरंतर कमी लेकिन, मौतों का आंकड़ा में नहीं है कोई बदलाव, जो की है चिंता का विषय, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 नए संक्रमित मामले आये सामने, तो वहीं कोरोना से 4,077 की हुई मौत, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 2,70,284 के पार, तो वहीं कोरोना से 2,07,95,335 हुए रिकवर
RELATED ARTICLES