कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद राजीव सातव का हुआ निधन, राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में थे सातव: महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद एवं राहुल गांधी के काफी करीबी राजीव सातव का हुआ निधन, 22 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हुए थे सातव और हाल ही में कोरोना से जीती थी जंग, लेकिन बाद में उनके शरीर को एक अन्य वायरस ने जकड़ लिया जिसके कारण राजीव सातव की हुई मौत, महज 46 वर्षीय राजीव सातव का निधन कांग्रेस के लिए बड़ा झटका, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजीव सातव के निधन पर जताई संवेदना, ‘मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है, वह विशाल क्षमता वाले नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को असली रूप दिया, यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार’, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दुःख प्रकट कटे हुए किया ट्वीट, ‘निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा, आज तक साथ चले पर आज राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कराहट, जमीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएंगी, अलविदा मेरे दोस्त! जहां रहो, चमकते रहो’

कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद राजीव सातव का हुआ निधन
कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद राजीव सातव का हुआ निधन
Google search engine

Leave a Reply