ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भागने वाले BJP विधायक के अब जनता ने लगाए लापता होने के लगे पोस्टर: कोरोना के इस महासंकटकाल में जहां लोगों को अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयां नहीं मिल पा रहीं हैं, वहीं अब जनता को अपने विधायक जी भी नहीं मिल पा रहे हैं, जिनको ढूंढने के लिए अब लोगों को पोस्टर लगातार पता बताने वाले को ईनाम देने की घोषणा करनी पड़ रही है, अब योगी सरकार में बीजेपी के ही एक विधायक के लापता होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल, बीजेपी के ये वही विधायक हैं जिनपर हाल ही में कोरोना के संकट काल के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भागने का लगा था आरोप, बीते दिनों अपने रुतबे का इस्तेमाल कर गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर भर-भरकर फरार होने का लगा था आरोप, मामला बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शरद कुमार अवस्थी का है, विधायक अवस्थी के अपने क्षेत्र में नहीं रहने के कारण उनकी विधानसभा के लोगों ने उनके लापता होने के लगा दिए हैं पोस्टर, पोस्टर पर लिखवाया- ‘रामनगर विधानसभा से गायब विधायक का पता बताने वाले को दिया जाएगा 1000 रुपए का नगद इनाम,’ गांव के निवासियों ने बताया- हमारे विधाययक जी चुनाव जीतने के बाद से आज तक एक बार भी यहां नहीं दिए हैं दिखाई, इस गांव में चुनाव के समय वोट मांगने विधायक खुद तो आये भी नहीं थे, बल्कि उनके भाई आये थे, जिन्होंने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वह यहां के लोगों की करा देंगे सारी समस्या हल, लेकिन चुनाव जीतने के बाद न तो विधायक जी ही यहां नजर आए और न ही उनके भाई ही कहीं दिखाई पड़े

untitled 2021 05 16t114948.617 960x540
untitled 2021 05 16t114948.617 960x540

Google search engine

Leave a Reply