देश की बर्बादी के लिए केंद्र सरकार है जिम्मेदार- केंद्र व राज्य सरकारों पर जमकर बरसे हनुमान बेनीवाल: देशभर में जारी है कोरोना का कोहराम, कोरोनाकाल में देश के बिगड़े हालातों के लिए हनुमान बेनीवाल ने बताया केन्द्र सरकार को जिम्मेदार, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की प्रेसवार्ता, वीसी के माध्यम से हुई प्रेसवार्ता में केन्द्र व राज्य सरकारों पर जमकर बरसे बेनीवाल, कहा- ‘राजस्थान में रघु शर्मा जैसे को दे रखा है चिकित्सा विभाग खुद लिपटा हुआ है भ्रष्टाचार में, मुख्यमंत्री गहलोत गहलोत मस्त हैं पीएम मोदी जी सो रहें हैं, अब इस देश और राजस्थान को बचा सकता है केवल भगवान ही, दिल्ली में सांसदों के हैं ऐसे हालात कि प्रधानमंत्री भी उनसे नहीं करते मुलाकात, राहुल गांधी तो हैं मजाक का पात्र, खुद गहलोत भी राहुल गांधी को सीरियस नहीं लेते और कांग्रेस भी नहीं लेती,’ वहीं उत्तरप्रदेश में नदियों में बह रही लाशों को लेकर बोले हनुमान बेनीवाल- ‘गंगा-यमुना में लाशें तेर रही हैं, जिसके चलते आज इंसानों का नहीं हो पा रहा है अंतिम संस्कार, ना जाने किस दिशा में जा रहा है ये देश, वहां की सरकार ने आँखे बंद कर रखी हैं, योगी जी वहां के मुखिया है लेकिन उनका भी वहीं हाल होगा जो बंगाल में बीजेपी का हुआ, अभी तो यूपी में योगी का एक छत्र राज है,’ वहीं कोरोनाकाल में जारी किसान आंदोलन पर बोले बेनीवाल- केंद्र सरकार भी फ़ैल है, सरकार सोचती है कि किसानों को कोरोना का डर दिखाकर भगा देंगे लेकिन आंदोलन जारी है, किसान आंदोलन के कारण ही वैक्सिनेशन अभियान चल रहा है धीमा, जब तक काले कानून वापस नहीं होंगे आंदोलन रहेगा जारी

img 20210516 wa0168
img 20210516 wa0168

Google search engine

Leave a Reply