देश में संविधान की उड़ाई जा रही है धज्जियां, दूसरे धर्मों का सभी को करना चाहिए सम्मान– गहलोत: देश में बिगड़ते सांप्रदायिक माहौल को लेकर सियासत जारी जयपुर के महावीर स्कूल में मेगा फ्री हार्ट कैंप के आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की शिरकत, समारोह को संबोधित करते हुए बोले सीएम गहलोत–‘पर्यावरण बदलाव के चलते जो बीमारियां 75 साल में होती थी, अब वो बीमारियां 50 साल में हो रही, जो गर्मी पहले मई-जून में पढ़ती थी वह अब अप्रैल में पड़ रही है ऐसे में हम सभी को सजग होने की है जरूरत, वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना, कहा– ‘फिलहाल पूरे देश हिंसा का माहौल, संविधान की लगातार उड़ाई जा रही है धज्जियां,हिंदू मुस्लिम के नाम पर लड़वाया जा रहा है, करौली में जो हिंसा हुई उस पर भी विपक्ष राजनीति कर रहा है, हमें सभी धर्मों का सम्मान देना चाहिए’, वहीं बिजली संकट को लेकर सीएम गहलोत ने कहा–‘देश के 16 राज्यों में कोयले की कमी के कारण हो रहा है बिजली संकट’
RELATED ARTICLES