ये है तेज प्रताप और पत्रकारों के बीच का मसला, नोटिस आया है तो दें जवाब– तेजस्वी: इन दिनों बिहार में सियासत है चरम पर, देशभर के साथ अब बिहार में भी उठने लगा है लाउडस्पीकर का मुद्दा, बिहार विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर कहा–‘जिनको अलार्म लगाकर सोने की आदत है, वह समझते हैं कि भगवान भी हैं सोए हुए, जब वह जागेंगे तभी भगवान जागेंगे, मुद्दों से भटकाने के लिए लाई जा रही हैं ये सब बातें,’ तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप द्वारा 9 पत्रकारों को भेजे गए 50 करोड़ के मानहानि के नोटिस से जुड़े सवाल पर बोले तेजस्वी– ‘यह है तेज प्रताप और पत्रकारों के बीच व्यक्तिगत मसला, इफ्तार पार्टी के दिन जो कुछ हुआ उसमें हम तेज प्रताप और वह लड़का जिसने पिटाई का आरोप लगाया है उससे की है बात, लोग मेरी कार्यशैली को जानते हैं वह यह भी जानते हैं कि सही समय पर सही निर्णय लेगा तेजस्वी, पत्रकारों को नोटिस आया है तो जवाब दें, उन्होंने कहा कि नोटिस से घबराना क्या है? जो गलत करेगा वही न घबराएगा