Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़ऐसे कई भोंगेधारी और पुंगीधारी आए, लेकिन उनके झंडे बदलते गए– राज...

ऐसे कई भोंगेधारी और पुंगीधारी आए, लेकिन उनके झंडे बदलते गए– राज की रैली पर ठाकरे का निशाना: महाराष्ट्र में शुरू हुई लाउडस्पीकर पर अजान एवं हनुमान चालीसा पर शुरू हुई सियासत नहीं ले रही थमने का नाम, मनसे प्रमुख राज ठाकरे आज ओरंगाबाद में करेंगे रैली, राज ठाकरे की रैली पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- ‘ऐसे कई भोंगेधारी और पुंगीधारी आए, लेकिन उनके झंडे बदलते गए, मुद्दे बदलते गए, अब वे मराठी का मुद्दा छोड़ कर थाम रहे हैं हिंदुत्व का मुद्दा, हमने ये खेल बहुत देखे हैं, वे तरह-तरह के मुद्दों से खेल रहे हैं, झेल रहे हैं अपने अस्तित्व के संकट को, लेकिन शिवसेना के लिए हिंदुत्व नहीं है मुद्दा, क्योंकि यह तो उसके रक्त में है, श्वास में है, यह मार्केटिंग का जमाना है, नकली हिंदुत्व की लोगों को मार्केटिंग करने दो, असली हिंदुत्व को मानने वाले नेता और पार्टी की पहचान जनता को है’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
ये है तेज प्रताप और पत्रकारों के बीच का मसला, नोटिस आया है तो दें जवाब– तेजस्वी: इन दिनों बिहार में सियासत है चरम पर, देशभर के साथ अब बिहार में भी उठने लगा है लाउडस्पीकर का मुद्दा, बिहार विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर कहा–‘जिनको अलार्म लगाकर सोने की आदत है, वह समझते हैं कि भगवान भी हैं सोए हुए, जब वह जागेंगे तभी भगवान जागेंगे, मुद्दों से भटकाने के लिए लाई जा रही हैं ये सब बातें,’ तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप द्वारा 9 पत्रकारों को भेजे गए 50 करोड़ के मानहानि के नोटिस से जुड़े सवाल पर बोले तेजस्वी– ‘यह है तेज प्रताप और पत्रकारों के बीच व्यक्तिगत मसला, इफ्तार पार्टी के दिन जो कुछ हुआ उसमें हम तेज प्रताप और वह लड़का जिसने पिटाई का आरोप लगाया है उससे की है बात, लोग मेरी कार्यशैली को जानते हैं वह यह भी जानते हैं कि सही समय पर सही निर्णय लेगा तेजस्वी, पत्रकारों को नोटिस आया है तो जवाब दें, उन्होंने कहा कि नोटिस से घबराना क्या है? जो गलत करेगा वही न घबराएगा
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img