ऐसे कई भोंगेधारी और पुंगीधारी आए, लेकिन उनके झंडे बदलते गए– राज की रैली पर ठाकरे का निशाना: महाराष्ट्र में शुरू हुई लाउडस्पीकर पर अजान एवं हनुमान चालीसा पर शुरू हुई सियासत नहीं ले रही थमने का नाम, मनसे प्रमुख राज ठाकरे आज ओरंगाबाद में करेंगे रैली, राज ठाकरे की रैली पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- ‘ऐसे कई भोंगेधारी और पुंगीधारी आए, लेकिन उनके झंडे बदलते गए, मुद्दे बदलते गए, अब वे मराठी का मुद्दा छोड़ कर थाम रहे हैं हिंदुत्व का मुद्दा, हमने ये खेल बहुत देखे हैं, वे तरह-तरह के मुद्दों से खेल रहे हैं, झेल रहे हैं अपने अस्तित्व के संकट को, लेकिन शिवसेना के लिए हिंदुत्व नहीं है मुद्दा, क्योंकि यह तो उसके रक्त में है, श्वास में है, यह मार्केटिंग का जमाना है, नकली हिंदुत्व की लोगों को मार्केटिंग करने दो, असली हिंदुत्व को मानने वाले नेता और पार्टी की पहचान जनता को है’