Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़ईद के बाद सपा में होगा बड़ा बदलाव, नया दांव खेलने की...

ईद के बाद सपा में होगा बड़ा बदलाव, नया दांव खेलने की तैयारी में अखिलेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव और MLC चुनाव में मिली करारी हार के बाद एक्शन में अखिलेश, ईद के बाद समाजवादी पार्टी में हो सकते हैं बड़े संगठनात्मक फेरबदल, प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर संगठन में नए एवं संघर्षशील चेहरों को दी जाएगी तवज्जो, पार्टी ऐसे लोगों को जिले की कमान सौंपेगी, जिनकी छवि साफ होने के साथ ही होगी जुझारू, इस बदलाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले ही कर दिया था ऐलान– ‘ईद के बाद पार्टी को मिली हार को लेकर करेंगे समीक्षा, सूत्रों का कहना है कि पहले फ्रंटल संगठनों की कमेटियों को भंग कर नए सिरे से होगा गठन होगा, शीर्ष नेतृत्व की रणनीति है कि लंबे समय से पार्टी में संघर्षशील रहने वाले युवाओं को किया जाए आगे, ताकि वे जनहित के मुद्दे को धमाकेदार तरीके से उठा सकें

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
जरूरी मुद्दों को छोड़कर देश में जाति-धर्म जैसे मुद्दों पर चल रही है बहस, जिससे देश जा रहा है पीछे- पवार: देश भर में हो रही साम्प्रदायिक हिंसा, पत्थरबाजी या फिर लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, इन तमाम मुद्दों को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार ने साधा बीजेपी पर निशाना, साथ ही पवार ने मीडिया को लिया आड़े हाथ, शनिवार को अपने एक बयान में शरद पवार ने कहा- हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि धर्म और जाति के नाम पर देश को पीछे ले जाने का किया जा रहा है काम, लेकिन लोगों के असली मुद्दे क्या हैं? बढ़ती महंगाई, खाने और बेरोजगारी को लेकर होनी चाहिए बात, लेकिन कोई भी इनकी तरफ नहीं दे रहा ध्यान, अगर आप आज टीवी खोलकर देखते हैं तो कोई कहता है कि वो एक सभा का आयोजन करने जा रहा है, वहीं दूसरा कहता है कि वो हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहता है, क्या ये सभी सवाल आपके मूलभूत मुद्दों का है समाधान? इस सबसे लड़ने के लिए हमें चलना होगा साहू महाराज और बाबा साहेब अंबेडकर के रास्ते पर’
Next article
देश में संविधान की उड़ाई जा रही है धज्जियां, दूसरे धर्मों का सभी को करना चाहिए सम्मान– गहलोत: देश में बिगड़ते सांप्रदायिक माहौल को लेकर सियासत जारी जयपुर के महावीर स्कूल में मेगा फ्री हार्ट कैंप के आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की शिरकत, समारोह को संबोधित करते हुए बोले सीएम गहलोत–‘पर्यावरण बदलाव के चलते जो बीमारियां 75 साल में होती थी, अब वो बीमारियां 50 साल में हो रही, जो गर्मी पहले मई-जून में पढ़ती थी वह अब अप्रैल में पड़ रही है ऐसे में हम सभी को सजग होने की है जरूरत, वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना, कहा– ‘फिलहाल पूरे देश हिंसा का माहौल, संविधान की लगातार उड़ाई जा रही है धज्जियां,हिंदू मुस्लिम के नाम पर लड़वाया जा रहा है, करौली में जो हिंसा हुई उस पर भी विपक्ष राजनीति कर रहा है, हमें सभी धर्मों का सम्मान देना चाहिए’, वहीं बिजली संकट को लेकर सीएम गहलोत ने कहा–‘देश के 16 राज्यों में कोयले की कमी के कारण हो रहा है बिजली संकट’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img