ईद के बाद सपा में होगा बड़ा बदलाव, नया दांव खेलने की तैयारी में अखिलेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव और MLC चुनाव में मिली करारी हार के बाद एक्शन में अखिलेश, ईद के बाद समाजवादी पार्टी में हो सकते हैं बड़े संगठनात्मक फेरबदल, प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर संगठन में नए एवं संघर्षशील चेहरों को दी जाएगी तवज्जो, पार्टी ऐसे लोगों को जिले की कमान सौंपेगी, जिनकी छवि साफ होने के साथ ही होगी जुझारू, इस बदलाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले ही कर दिया था ऐलान– ‘ईद के बाद पार्टी को मिली हार को लेकर करेंगे समीक्षा, सूत्रों का कहना है कि पहले फ्रंटल संगठनों की कमेटियों को भंग कर नए सिरे से होगा गठन होगा, शीर्ष नेतृत्व की रणनीति है कि लंबे समय से पार्टी में संघर्षशील रहने वाले युवाओं को किया जाए आगे, ताकि वे जनहित के मुद्दे को धमाकेदार तरीके से उठा सकें
RELATED ARTICLES