जरूरी मुद्दों को छोड़कर देश में जाति-धर्म जैसे मुद्दों पर चल रही है बहस, जिससे देश जा रहा है पीछे- पवार: देश भर में हो रही साम्प्रदायिक हिंसा, पत्थरबाजी या फिर लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, इन तमाम मुद्दों को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार ने साधा बीजेपी पर निशाना, साथ ही पवार ने मीडिया को लिया आड़े हाथ, शनिवार को अपने एक बयान में शरद पवार ने कहा- हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि धर्म और जाति के नाम पर देश को पीछे ले जाने का किया जा रहा है काम, लेकिन लोगों के असली मुद्दे क्या हैं? बढ़ती महंगाई, खाने और बेरोजगारी को लेकर होनी चाहिए बात, लेकिन कोई भी इनकी तरफ नहीं दे रहा ध्यान, अगर आप आज टीवी खोलकर देखते हैं तो कोई कहता है कि वो एक सभा का आयोजन करने जा रहा है, वहीं दूसरा कहता है कि वो हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहता है, क्या ये सभी सवाल आपके मूलभूत मुद्दों का है समाधान? इस सबसे लड़ने के लिए हमें चलना होगा साहू महाराज और बाबा साहेब अंबेडकर के रास्ते पर’