बिजली संकट के लिए PM मोदी किसे देंगे दोष? नेहरू जी को, राज्य सरकारों को, या फिर जनता को?- राहुल: देश में गर्मी लगातार तोड़ रही है पिछले रिकॉर्ड तो बिजली संकट ने किया आम आदमी को बेहाल, देश के कई राज्यों में कोयले की कमी से शुरू हो चुकी है बिजली कटौती, तो वहीं विपक्षी दलों ने भी मोदी सरकार को घेरना कर दिया है शुरू, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था, मोदी जी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे? नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को ही?’ राहुल गांधी द्वारा पोस्ट किये गए इस वीडियो पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं कि, 2022 में जब देश की आजादी के 75 साल होंगे तो दूर-सुदूर गांव रहने वाले लोगों को करा देंगे बिजली मुहैया, देश बिजली संकट को पीछे छोड़कर अब हो रहा है बिजली सरप्लस’
RELATED ARTICLES