वल्लभनगर में टिकट को लेकर कांग्रेस का ‘धर्मसंकट’, प्रीति शक्तावत के खिलाफ लामबंद हुए सभी उम्मीदवार: वल्लभनगर विधानसभा में कांग्रेस टिकट को लेकर कलह, दिवंगत गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत के खिलाफ मोर्चाबंदी, प्रीति के खिलाफ लामबंद होते हुए सभी अन्य दावेदारों ने की मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ से मुलाकात, एकजुट हो बोले- ‘प्रीति का नाम नहीं है मंजूर’, जयपुर में खाचरियावास से वल्लभनगर के चार अन्य दावेदारों प्रीति के जेठ देवेन्द्र सिंह शक्तावत, शक्तावत के भांजे राजसिंह झाला, भीमसिंह चुंडावत और औंकार लाल मेनारिया ने एक-एक कर रखी अपनी बात, सभी ने एक स्वर में कहा- प्रीति शक्तावत को नहीं बनाया जाए पार्टी का उम्मीदवार, चाहे हम चारों में से किसी को भी दिया जाए टिकट, जिसको टिकट मिलेगा हम लाएंगे जिताकर’, चारों ने यह भी कहा- अब भी अगर प्रीति को पार्टी बनाती है चेहरा तो फिर हम भी मिलकर करेंगे अपना निर्णय’, प्रीति के खिलाफ लामबंद हुए चारों दावेदारों ने टिकट नहीं दिए जाने के गिनाए कई कारण भी, इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुकड़ा, कांग्रेस नेता प्रफूल्ल सिंयाल, सूरजमल मेनारिया, कुबेर सिंह चौहान भी रहे मौजूद
RELATED ARTICLES