RSS प्रचारक निंबाराम से ACB ने की पूछताछ, 20 करोड़ के कमीशन से जुड़ा वीडियो हुआ था वायरल: राजस्थान एसीबी ने की RSS प्रचारक निंबाराम से पूछताछ, पूछताछ के लिए निंबाराम को बुलाया गया था ACB मुख्यालय, ACB के अधिकारियों ने करीब 3 घंटे तक की गहन पूछताछ, जयपुर ग्रेटर नगर निगम और बीवीजी सफाई कंपनी के प्रतिनिधियों के एक वीडियों में 20 करोड़ के कमीशन का वीडियो हुआ था वायरल, इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ACB ने दर्ज किया है मामला, इस मामले में जयपुर ग्रेटर की पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम को भी हाईकोर्ट ने हालही में दी थी जमानत, साथ ही हाईकोर्ट ने निंबाराम की गिरफ्तारी पर लगाई थी अंतरिम रोक, हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज ACB मुख्यालय पहुंचे निंबाराम, इस मामले को लेकर कांग्रेस भाजपा और RSS पर है हमलावर
RELATED ARTICLES