कांग्रेस का कमजोर होना राष्ट्रीय हित में नहीं, पूर्णकालिक अध्यक्ष की जरूरत- सिब्बल के बाद हुड्डा ने उठाए सवाल: कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं द्वारा केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाने का सिलसिला जारी, कपिल सिब्बल के बाद अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाए सवाल, पंजाब में कांग्रेस पार्टी की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बोले हुड्डा- ‘वहां की स्थिति को संभाला जा सकता था बेहतर तरीके से, ये सही नहीं है कि पार्टी से लगातार निकल रहे हैं लोग, कांग्रेस को अब एक पूर्णकालिक अध्यक्ष की है जरूरत,’ कपिल सिब्बल के घर पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर भी हुड्डा ने उठाए सवाल, कहा- ‘पार्टी के वरिष्ठ नेता के घर के बाहर उसी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करें, ये सही नहीं,’ पार्टी से कई नेताओं के मोहभंग पर भी चिंता व्यक्त करते हुए बोले हुड्डा- कांग्रेस नेतृत्व को इन मामलों पर करना चाहिए मंथन, कांग्रेस का कमजोर होना नहीं है राष्ट्रीय हित में, ऐसी चीज़ें क्यों हो रही हैं? इन चीजों का समाधान तलाशने के लिए की जानी चाहिए कोशिश
RELATED ARTICLES