गांधी जयंती पर दिग्गजों ने किया बापू को याद, राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए पीएम मोदी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती का देशभर में मनाया जा रहा है जश्न, देशभर से सभी दलों के सभी बड़े नेताओं, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने बापू और उनके आदर्शों को किया याद, महात्मा गांधी की जयंती के खास अवसर पर आज राजघाट पर गांधी समाधि में सर्व-धर्म प्रार्थना का किया गया आयोजन, इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, और भारत को महात्मा गांधी के सपनों का देश बनाने का संकल्प लेने को कहा, पीएम मोदी ने इस खास मौके पर कहा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए करता रहेगा प्रेरित
RELATED ARTICLES