कांग्रेस की नीति है वोट पाओ और भूल जाओ, नागालैंड की चुनावी रैली में जमकर गरजे PM मोदी

PM modi
PM modi

नागालैंड के दीमापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, पीएम मोदी इस दौरान मंच पर नागालैंड की पारंपरिक जनजातीय पोशाक में आए नजर, आज नागालैंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, रैली में PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए परिवारवाद के आरोप, PM मोदी ने कहा- कांग्रेस ने नागालैंड की सरकार को चलाया रिमोट कंट्रोल से, दिल्ली से लेकर दीमापुर तक इन्होंने दे रखी थी परिवारवाद को ही प्राथमिकता, कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को माना हुआ था ATM सरकार का पैसा जनता तक नहीं बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था, आगे PM मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कस्ते हुए कहा- कांग्रेस की नीति है वोट पाओ और भूल जाओ, कांग्रेस ने कभी भी नगालैंड को महत्व नहीं दिया, भाजपा नीत राजग ने नगालैंड को चलाने के लिए तीन मंत्र अपनाए हैं- शांति, प्रगति और समृद्धि, वही इस दौरान नागालैंड में PM मोदी के ड्रेस और भाले ने खींचा सबका ध्यान, दरअसल मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने उनका बेहद खास तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें किया एक भाला भेंट, बता दे नागालैंड के लोगों को अपने हथियारों बेहद पसंद होते हैं और वो इसलिए क्योंकि अतीत में उनका जीवन इन्हीं हथियारों पर टिका था, भाला और दाव नागाओं के सबसे खास हथियार हैं, भाला पूरी तरह से लोहे का बना होता है और वे इसका इस्तेमाल शिकार और युद्ध के लिए करते हैं, बेहद खास अवसरों पर उपयोग किए जाने वाले भाले के शाफ्ट को बकरी के बालों से सजाया जाता है

Google search engine