AAP parshad join bjp
AAP parshad join bjp

दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को शुक्रवार को लगा बड़ा झटका, बवाना वार्ड से AAP पाटी के पार्षद पवन सहरावत ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, BJP में आते ही पवन सहरावत ने किया बड़ा दावा, कहा- अभी और पार्षद भाजपा में होंगे शामिल, उन्होंने नैतिकता के आधार पर AAP को छोड़ा है, AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सहरावत ने कहा- वह आप की गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं, अरविंद केजरीवाल की सरकार में जो भ्रष्टाचार होते रहे हैं उन्हें देखकर हमारा इस पार्टी में घुटने लगा है दम, चुनाव होने के बाद हमारे ऊपर पूरा दबाव बना रहा कि आप पूरे हाउस में हंगामा मचा कर रखो ताकि अभी चुनाव नहीं हों, मेयर तो हमारा ही बनना है आप पूरा हल्ला मचा कर रखो, बता दे दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का शुक्रवार को हो रहे है दोबारा चुनाव, वोटिंग सुबह 10.30 बजे हुई शुरू, वोट डालने के लिए बुलाया जा रहा है एक-एक कर पार्षदों को, वही सुबह जैसे ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई तो भाजपा पार्षदों ने शुरू कर दिया हंगामा और करने लगे जमकर नारेबाजी

Leave a Reply