राजस्थान की बिगड़ती कानून-व्यवस्था से लेकर झूठे वादे करने के मामले में दिग्गज बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जमकर लिया आड़े हाथ, भरतपुर में लगातार हो रही क्राइम की घटनाओं के चलते विपक्ष के निशाने पर आई गहलोत सरकार, हाल ही में एक व्यापारी पर सरेआम फायरिंग की घटना को लेकर गजेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत पर कसा जोरदार तंज, शेखावत ने कहा- रोजाना गोलीबारी से छलनी हो रहा है राजस्थान और खुद को सुरक्षित करने में लगे हैं मुख्यमंत्री महोदय, ऐसा मुखिया कभी नहीं कर सकता जनता की सुरक्षा, राज्य के गृह मंत्रालय में ताला लगाने की आ गई है नौबत, भरतपुर में व्यापारी पर सरेआम फायरिंग की घटना इनकी विफलता की संख्या में है एक और वृद्धि,’ वहीं मुख्यमंत्री गहलोत पर झूठे वादों का आरोप लगाते हुए शेखावत ने कहा- राहुल गांधी को 10 के आगे की नहीं आती गिनती, वर्ना आज अपनी ही पार्टी के झूठे वादे रह जाते गिनते, वहीं अगर गहलोत जी को झूठ पकड़ने वाली मशीन पर बिठाया जाए तो उनके कुछ कहने से पहले ही जल उठेगी लाल बत्ती, सीएचओ भर्ती परीक्षा के पेपरलीक पर शेखावत ने तंज कसा कि इनसे एक परीक्षा नहीं संभल पा रही और बैठे हैं घोषणाओं की कतार लगाए बैठे