गुजरात में कांग्रेस को लगा झटका, मेवानी के बढ़ते कद से खफा होकर दो वरिष्ठ नेताओं ने दिया इस्तीफा: गुजरात की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश रावल एवं राजू परमार ने पार्टी के सभी पदों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, यहीं नहीं दोनों ही नेताओं ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा था कि वे 17 अगस्त को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में होंगे शामिल, जिग्नेश मेवानी के बढ़ते कद से पार्टी के वरिष्ठ नेता थे नाराज, ऐसे में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने का लिया निर्णय, इस्तीफा देने से पहले परमार ने कहा- ‘जिग्नेश मेवानी का कद इस तथ्य के बावजूद बढ़ाया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी के लिए अभी तक नहीं किया है कुछ भी, फिर भी राहुल गांधी दे रहे हैं मेवानी को अधिक तरजीह, मैंने पार्टी से कभी किसी पद या एहसान की मांग नहीं की, दुर्भाग्य से पार्टी नहीं दे रही है कर्ज चुकाने का मौका’
RELATED ARTICLES