लंपी स्किन रोग टीकाकरण के लिए गंभीर नहीं गहलोत सरकार- दुष्यंत सिंह के सवाल पर मंत्री ने दिया जवाब: राजस्थान में पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार की ओर से केंद्र को नहीं मिला है कोई प्रस्ताव, यदि राज्य सरकार समय पर प्रस्ताव दे तो राजस्थान में दुधारू पशुओं से फैलने वाले संक्रामक रोग ‘लंपी स्किन डिजीज’ के टीकाकरण का शुरू किया जा सकता है कार्यक्रम, सांसद दुष्यंत सिंह के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय डेरी एवं पशुपालन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने दिया है ये जवाब, सांसद दुष्यंत सिंह का प्रश्न था कि- राजस्थान में दुधारू पशुओं से फैल रही है लंपी स्किन डिजीज, ऐसे में पशुओं से मनुष्यों में आने वाली बीमारियों पर वैक्सीनेशन के लिए क्या प्रयास रहे हैं सरकार के, इस पर डेरी एवं पशुपालन राज्यमंत्री ने बताया कि गेट फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड में स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभागों के सहयोग से चलाया जा रहा है एक कार्यक्रम, इसके तहत गोट पॉक्स वैक्सीन का किया जाता है इस्तेमाल, राजस्थान सरकार यदि इस संबंध में प्रस्ताव दे तो केंद्र मदद के लिए है तैयार

img 20220804 wa0251
img 20220804 wa0251
Google search engine