मध्यप्रदेश उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 15 उम्मीदवारों के नामों का एलान

सांवेर से प्रेमचंद और ग्वालियर से सुनील शर्मा को मैदान में उतारा है कांग्रेस ने, अन्य सीटों पर भी जल्द ही सामने आएंगे प्रत्याशियों के नाम, बीजेपी की लिस्ट भी जल्द होगी जारी

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh

Politalks.News/Rajasthan. मध्यप्रदेश में 27 सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली अधिकृत सूची जारी की गई है. पहली सूची में कुल 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं. वैसे सूची में जारी नामों को पॉलिटॉक्स पहले ही अपनी पिछली खबरों में सार्वजनिक कर चुका है. हालांकि कुछ सीटों के नाम कांग्रेस की जारी की गई लिस्ट में नहीं हैं लेकिन पूरी उम्मीद है कि ये भी बताए गए नामों से मेल करती नजर आएगी. 15 उम्मीदवारों की लिस्ट में 9 एससी और दो एसटी प्रत्याशी हैं. राष्ट्रीय कांग्रेस के जनरल सैकेट्री मुकुल वासनिक ने सूची की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि इस सूची के अधिकांश नामों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री और कमलनाथ की सहमति के बाद ही शामिल किया गया है. सूची के मुताबिक पार्टी ने सांवेर से प्रेमचंद और ग्वालियर से सुनील शर्मा को मैदान में उतारा है.

उम्मीदवारों की सूची

  • दिमनी – राघवेंद्र सिंह तोमर
  • अंबाह – सत्यप्रकाश सिकरवार
  • गोहद – मेवाराम जाटव
  • ग्वालियर – सुनील शर्मा
  • डबरा – सुरेश राजे
  • भांडेर – फूल सिंह बरैया
  • करेरा – प्रगीलाल जाटव
  • बमोरी – कन्हैयालाल अग्रवाल
  • अशोकनगर – आशा दोहरे
  • अनूपपुर – विश्वनाथ सिंह कुंजाम
  • सांची – मदनलाल चौधरी
  • आगर – विपिन वानखेड़े
  • हाटपिपल्या – राजवीर सिंह बघेल
  • नेपानगर  – राम किशन पटेल
  • सांवेर – प्रेमचंद गुड्डू

अन्य सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पांच सीटों पर दो नामों का पैनल तय किया है, वहीं सात सीटों पर दो से तीन नाम के सुझाव आए हैं. बताया जा रहा है कि कई सीटों पर जातीय समीकरणों की वजह से नाम तय करने में मुश्किलें आ रही हैं. सभी नाम तय होने के बाद कमलनाथ यह सूची एआईसीसी को भेजेंगे.

यह भी पढ़ें: उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू, तारीख का इंतजार, कमलनाथ के लिए चुनाव से ज्यादा भारी उपचुनाव

‘जीतेगा मध्यप्रदेश, जीतेगी कांग्रेस’ थीम पर पार्टी अपने जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव लगा रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी भी जल्दी ही अपनी सूची जारी करेगी. वैसे बीजेपी की लिस्ट में कोई नया नाम होने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है.

 

Leave a Reply