एमपी: शिवराज सिंह के वायरल ऑडियो के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार बर्खास्ती की मांग

8 जून को कथित तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, ऑडियो में कांग्रेस सरकार को गिराने की गई थी बात, तुलसी सिलावट का भी जिक्र, कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Mp
Mp

पॉलिटॉक्स न्यूज. बीते दिनों एमपी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने की बात कबूली गई है. इस ऑडियो के बाद कांग्रेस बीजेपी और शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है. मध्यप्रदेश में हुई लोकतंत्र की हत्या और जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर भाजपा द्वारा एक अल्पमत की असंवैधानिक सरकार बनाने के विरोध में भोपाल जिला कांग्रेस ने टीटी नगर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन भेजा गया जिसमें शिवराज सरकार को असंवैधानिक करार देते हुए सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे. इस दौरान हंगामे से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो इंदौर की एक रेजीडेंसी का है, जहां सीएम शिवराज सिंह सांवेर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे. तुलसी शिवराज कैबिनेट में मंत्री हैं. इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. ऑडियो क्लिप में सीएम शिवराज को कथित तौर पर कहते हुए सुना गया है ‘केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहिए, नहीं तो ये सबकुछ बर्बाद कर देगी.’

यह भी पढ़ें: ‘केंद्रीय नेताओं के कहने पर गिराई थी कमलनाथ सरकार’- शिवराज का ऑडियो वायरल होने के बाद गर्माई सियासत

आॅडियो में इस बात का भी जिक्र है, ‘केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहिए. नहीं तो यह बर्बाद कर देगी, तबाह कर देगी और आप बताओ कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी भाई के बिना सरकार गिर सकती थी क्या‌? और कोई तरीका नहीं था. ये तो मंत्री वहां भी थे, मुख्यमंत्री बनने की तो नहीं सोची थी. अब कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि गड़बड़ कर दी, घोटाला कर दिया.’

वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के साथ अन्य कांग्रेसी भी बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. इसी कड़ी में भोपाल जिला कांग्रेस ने टीटी नगर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार के कारण ही प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. 8 जून को इंदौर में सांवेर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कह रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर कमलनाथ सरकार को गिराया है. ये लोकतंत्र का मज़ाक है जिसमें विधायकों को करोड़ों रुपए देकर खरीदा गया.

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र के सम्मान के लिए तुलसी राम सिलावट या बिकाऊ राम मिलावट को हर हाल में हराना है- जीतू

वहीं प्रदर्शन में शामिल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति महोदय के नाम दिए ज्ञापन में हमने मांग की है कि देश की 133 करोड़ जनता ने संविधान की रक्षा का दायित्व आपको दिया हैं, ऐसे हथकंडे अपनाकर अगर सरकारें गिराई जाएंगी हो निष्पक्ष चुनाव का मतलब ही खत्म हो जाएगा, जनता के मत का मूल्य समाप्त हो जाएगा. उन्होंने मांग की है कि ऑडियो की जांच करवाकर, जनता के हितों की रक्षा की जाए और दोषी पाए जाने पर असंवैधानिक सरकार को बर्खास्त किया जाए.

Google search engine