कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी थरूर ने राहुल गांधी को लेकर किया बड़ा खुलासा, AIPC से भी दिया इस्तीफा: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अब शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच है सीधा मुकाबला, इसी बीच मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी शशि थरूर ने किया बड़ा खुलासा, थरूर ने कहा- ‘राहुल गांधी चाहते थे कि मैं लड़ूं अध्यक्ष पद का चुनाव, मेरे चुनाव लड़ने से होगा पार्टी को फायदा, राहुल गांधी ने मुझे बताया था कि मेरे पर्चा वापस लेने के लिए कहने का राहुल गांधी से कुछ लोगों ने किया था अनुरोध, लेकिन राहुल गांधी पर्चा वापस लेने के लिए कहने से कर दिया साफ़ मना,’ यही नहीं शशि थरूर ने पार्टी के एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत के तहत अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, इसे लेकर कुछ लोग उठा रहे थे सवाल, थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जो सवाल कर रहे हैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने प्रोफेशनल्स कांग्रेस अध्यक्ष पद से पिछले महीने ही दे दिया था अपना इस्तीफा’
RELATED ARTICLES