अभिमन्यु की तरह षडयंत्र के तहत घेरा जा रहा है पायलट को, इतना धैर्य लाते कहां से हैं सचिन- गुढ़ा

सचिन पायलट के साथ किया जा रहा है छल, उनके लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग लगातार किया जा रहा है वह है गलत, पायलट ने इतनी गालियां सुनने के बाद भी संयम नहीं खोया, यह बड़ी बात है, पता नहीं इतना धैर्य वो कहां से लाते हैं- राजेंद्र गुढ़ा

राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान
राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में छिड़े सियासी घमासान को लेकर पिछले कुछ दिन से सियासी बयानबाजी पर विराम लग गया है. लेकिन सियासी जानकारों की माने तो वो इसे तूफ़ान के आने से पहले की शांति बता रहे हैं. यही नहीं कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी जादू की छड़ी घुमाते हुए इस पुरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. वहीं इस सियासी घटनाक्रम को लेकर सबसे ज्यादा मुखर रहे, बसपा से कांग्रेसी बने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक और बड़ा बयान देते हुए प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा बयान देते हुए मंगलवार को कहा कि, ‘कुछ लोग सचिन पायलट की इमेज को खराब करना चाहते हैं और काफी हद तक वो लोग इसमें कामयाब भी हो गए हैं. यही नहीं षड्यंत्र रचकर अभिमन्यु की तरह पायलट को घेरने की कोशिश की जा रही है.’

राजस्थान में छिड़े सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे की कमान समर्थित विधायकों ने संभाल रखी है. यही नहीं कुछ विधायकों ने तो अपना पाला भी बदल लिया है. एक समय था जब बसपा से कांग्रेस में आए राजेंद्र गुढ़ा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुणगान करते नहीं थकते थे लेकिन अब उनके रंग बदले बदले दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं पिछले सप्ताह राजस्थान में आए सियासी संग्राम के बाद से ही वे सचिन पायलट की तरफ से बैटिंग कर रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों में कई बार मुलाकात भी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को उदयपुरवाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा की, ‘कांग्रेस के दिग्गज पूर्व नेता राजेश पायलट के अचानक जाने के बाद सचिन पायलट को बहुत छोटी उम्र में राजनीति में आना पड़ा. उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा लेकिन कुछ लोगों ने दगा किया.’

यह भी पढ़े: दिल्ली से आने के बाद CM गहलोत का आचरण ऐसा है, जैसे चोर है सामान समेटने की फिराक में- भाजपा

राजेंद्र गुढ़ा यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ‘कुछ नकली लोगों ने उनके साथ आकर षड्यंत्र किया. जो उनके साथ कुछ घाघ लोग थे वो चाहते थे कि किसी तरह इस आदमी को काना किया जाए. पायलट की इमेज खराब करने की कोशिश की गई जिसमें कुछ लोग काफी हद तक सफ़ल भी हुए हैं. 2018 मे जो लोग टिकट के लिए लाइन मे खड़े थे उन्हें पायलट साहब ने टिकट दिलवाया और जिताया लेकिन उन्हीं लोगों ने पायलट के साथ धोखा किया. पायलट को अभिमन्यु की तरह षड्यंत्र के तहत छल से घेरा जा रहा.’ गुढ़ा ने आगे कहा कि, ‘मैंने सचिन पायलट को सावचेत भी किया था. अभी पायलट के साथ छल किया गया. सचिन पायलट के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग लगातार किया जा रहा है वह गलत है. पायलट ने इतनी गालियां सुनने के बाद भी संयम नहीं खोया, यह बड़ी बात है, पता नहीं इतना धैर्य वो कहां से लाते हैं.’

उदयपुरवाटी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि, ‘मुख्य सचेतक के लोगों ने पायलट के साथ छल किया. उन्होंने भी तो आलाकमान से गद्दारी की है. उन्होंने दिल्ली से आने वाले लोगों से बगावत की थी और ये भी तो गद्दारी है. आप जब मानेसर जाने वाले कैंप में से पांच विधायकों को मंत्री बना सकते हैं तो सचिन पायलट को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया जा सकता?’ वहीं खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के खून की नदियां बहाने वाले बयान पर भी राजेंद्र गुढ़ा की प्रतिक्रिया सामने आई. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि, ‘खून की नदियां बहाने वाले को भी मैं जानता हूं. वो क्या कर सकते हैं क्या नहीं? समय आने पर सबकुछ बताऊंगा.’

यह भी पढ़े: सरकार बदलने पर न केवल योजनाएं बंद होती हैं बल्कि…, मुझ पर भी हुए मुकदमें- गहलोत, राठौड़ ने दिया जवाब

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सचिन पायलट की तारीफ में कसीदे पड़े हैं. पिछले हफ्ते जबसे राजस्थान में सियासी गहमागहमी शुरू हुई है. तभी पिछले काफी समय से पायलट का गुणगान कर रहे हैं. इससे पहले सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ने कहा था कि, ‘कांग्रेस में सीएम के लिए सचिन पायलट से बेस्ट कोई फेस नहीं है. अशोक गहलोत का अब कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय हो गया है ऐसे में गहलोत के बाद अब कांग्रेस में पायलट से बेस्ट कोई फेस नहीं है.’ यही नहीं राजेंद्र गुढ़ा ने तो ये दावा भी किया था कि, ‘नवरात्रि में सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बन जाएंगे.’

वहीं बीती रात हुई सचिन पायलट और प्रताप सिंह खाचरियावास की मुलाकात पर सुर बदलते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने खाचरियवास को मिलनसार व्यक्ति बताया. सचिन पायलट से मुलाकात कर उनके निवास से बाहर निकले राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि, ‘यूनिवर्सिटी के समय से मैं मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को जानता हूँ. खाचरियावास काफी मिलनसार व्यक्ति हैं. मैं ये भी जानता हूं कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हमेशा दिल से सचिन पायलट के साथ हैं.’ वहीं जब राजेंद्र गुढ़ा से मुख्यमंत्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ‘कल विजयदशमी है, बुराई पर अच्छाई की जीत होगी.’

Leave a Reply