मध्यप्रदेश में कमलनाथ को एक और झटका, कांग्रेस के विधायक नारायण पटेल का विधायकी से इस्तीफा, खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सीट से विधायक थे पटेल, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने स्वीकार किया त्यागपत्र, पिछले 12 दिन में तीसरे कांग्रेसी विधायक ने दिया इस्तीफा, इससे पहले कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी और सावित्री देवी कासडेकर ने भी सदन से दिया था इस्तीफा, थामा बीजेपी का साथ, नारायण पटेल भी जल्दी थामेंगे बीजेपी का हाथ
RELATED ARTICLES