13 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले अपने अपने प्रभार वाले जिलों में फीडबैक लेने में जुटे गहलोत के मंत्री, इसी कड़ी में चिकित्सा मंत्री व काेटा जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा की बैठक में विधायकाें ने प्रमुखता से उठाए चिकित्सा विभाग से जुड़े मुद्दे, इस दौरान पीपल्दा से कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने अपने क्षेत्र में एंबुलेंस नहीं देने समेत अन्य मुद्दाें काे लेकर सीएमएचओ पर ली जोरदार चुटकी, मीणा ने कहा- मेरे क्षेत्र काे क्याें अवाॅइड करते हाे सीएमएचओ साहब? रिटायरमेंट में ज्यादा समय नहीं हैं क्या, चुनाव लड़ना है क्या? इस पर सभी हंस पड़े, इसी बीच प्रभारी मंत्री परसादी मीणा बाेले- काेटा में सीएमएचओं के लिए काेई अभिशाप है क्या? हर बैठक में उन्हीं काे लेकर नाराज दिखते हैं विधायक, वहीं बैठक में मंत्री परसादी मीणा ने काेटा मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल काे दिए निर्देश, कि वे दीगाेद काे माॅडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में करें डेवलप, इस पर क्षेत्रीय विधायक भरतसिंह ने कहा कि ‘बस’ ठीक हाेने से काम नहीं चलेगा, ड्राइवर ठीक हाेना चाहिए? इस पर मंत्री ने दीगाेद का प्रभारी चिकित्सक बदलने के दिए निर्देश, हालांकि प्रिंसिपल ने बताया कि एक माह पहले ही चेंज किया है प्रभारी चिकित्सक, ताे फिर मंत्री ने कहा कि कुछ दिन देख लाे, यदि सही काम नहीं करते हैं ताे हटाकर दूसरे काे बनाओ इंचार्ज