बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच सियासी बयानबाजी हुई तेज, मामले को ज्यादा गम्भीरता से नहीं लेते हुए जहां सीएम नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान, तो वहीं बीजेपी ने कुशवाहा सहित अन्य किसी भी नेता के नीतीश को छोड़कर आने स्वागत करने का किया एलान, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जासवाल ने कहा- नीतीश कुमार लालू परिवार की कर रहे हैं गुलामी, मगर उनकी पार्टी के दूसरे नेता भी गुलामी करें, यह जरूरी नहीं, नीतीश के महागठबंधन में जाने से नाराज सभी नेताओं का बीजेपी में है स्वागत, कयास लगाए जा रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा जदयू छोड़कर बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पहले भी रह चुके हैं बीजेपी के साथ, भले ही उन्होंने दल बदल लिया हो, लेकिन अभी नहीं बदला है दिल,’ वहीं कुशवाहा से एक दिन पहले दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में बिहार बीजेपी के तीन नेताओं ने की थी मुलाकात, वहीं उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब वो स्वस्थ्य होकर वापस आएंगे, तो पूछेंगे कि क्या है मामला? उनसे कह दीजिए कि हमसे बतिया लें फोन पर, वैसे वो तीन बार पार्टी छोड़कर गए और फिर आए वापस, वैसे सबको अधिकार है क्या करना है,’ बीते दिनों कुशवाहा ने जताई थी बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने की इच्छा, जिसे सीएम नीतीश कुमार ने कर दिया था खारिज, उसके बाद से कुशवाहा लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी करते आ रहे हैं नजर