वल्लभनगर में कांग्रेस सबसे आगे, RLP के डांगी दूसरे नंबर पर, भाजपा लड़ रही तीसरे चौथे नंबर के लिए: वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के रूझान कांग्रेस के पक्ष में, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत चल रही है पहले नंबर पर, RLP के उदय लाल डांगी दूसरे नंबर पर, जनता सेना और भाजपा में तीसरे और चौथे नंबर की लड़ाई, वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन राउंड की काउंटिंग पूरी, 1644 वोट से कांग्रेस की प्रीति शक्तावत चल रहीं आगे, प्रीति शक्तावत को 6052, उदय लाल डांगी को 4408, हिम्मत सिंह को 3176 और रणधीर सिंह भिंडर को 2651 मिले वोट

वल्लभनगर में कांग्रेस सबसे आगे
वल्लभनगर में कांग्रेस सबसे आगे

Leave a Reply