धरियावद में तीन राउंड की मतगणना पूरी, कांग्रेस के नगराज ने बनाई बढ़त, भाजपा के खेतसिंह चल रहे काफी पीछे: धरियावद विधानसभा उपचुनाव का घमासान, तीन राउंड की मतगणना पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी को नगराज को मिले 3554 वोट, भाजपा के प्रत्याशी खेत सिंह को मिले 2285 वोट, वहीं निर्दलीय थावरचन्द 453 पाकर रहे तीसरे नंबर पर, नगराज ने पूर्व विधायक गौतम लाल के गढ़ लसाड़िया में बनाई बढ़त, पिछले कई चुनाव में कभी भी इस इलाके में कांग्रेस को नहीं मिले इतने वोट, क्या गौतम लाल को बिसराना भाजपा को पड़ा भारी?

धरियावद में तीन राउंड की मतगणना पूरी
धरियावद में तीन राउंड की मतगणना पूरी

Leave a Reply