राज्य सरकार का युवाओं को ‘दिवाली गिफ्ट’, REET का रिजल्ट जारी, सीएम गहलोत-पायलट ने दी बधाई: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET )2021 के लेवल-1 और लेवल-2 के परीक्षा का परिणाम जारी, कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखें, रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ रहे प्रथम स्थान, लेवल टू में श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमंद के निंबाराम को मिला पहला स्थान, करीब 25 लाख से ज्यादा आए थे आवेदन, REET का रिजल्ट आने के बाद सीएम गहलोत ने अभ्यर्थियों को दी बधाई, सीएम गहलोत का ट्वीट- रीट परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, जो सफल नहीं हो सके हैं वो ना हों निराश, आगे आने वाली परीक्षाओं की करें तैयारी, सिर्फ एक परीक्षा जीवन का रास्ता तय नहीं कर सकती है इसलिए करते रहें मेहनत’, वहीं सचिन पायलट ने भी दीं शुभकामनाएं- ‘राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) में सफल रहे समस्त अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई, जिन अभ्यर्थियों को अपनी अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिले, वे ना हों हताश, आगे आने वाली परीक्षाओं की करें तैयारी, सफलता चूमेगी कदम, मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की करता हूं कामना’

राज्य सरकार का युवाओं को 'दिवाली गिफ्ट'
राज्य सरकार का युवाओं को 'दिवाली गिफ्ट'

Leave a Reply