महंगाई मोदी सरकार का जनता को दिवाली गिफ्ट, अमृत महोत्सव महंगाई के लिए रखा जाएगा याद- गहलोत: बढ़ती महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निशाने पर मोदी सरकार, सीएम गहलोत का बड़ा बयान- ‘आजादी के 75वें वर्ष (अमृत महोत्सव) को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के लिए हमेशा रखा जाएगा याद , पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल और सब्जियों के जिस तरह से बढ़ रहे हैं दाम, इसे देखकर लगता है कि मोदी सरकार ने जनता को दिया है महंगाई का ‘दिवाली गिफ्ट’, पहले सरकारें प्रयास करती थी कि त्यौहारों पर कम से कम हो महंगाई, जिससे आमजन हंसी-खुशी से मना सकें त्यौहार, दिवाली से सिर्फ 3 दिन पहले व्यवसायिक LPG सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ाकर मोदी सरकार ने दिवाली पर मिठाइयां महंगी करने का कर दिया है इंतजाम, पेट्रोल 116 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 108 रुपये प्रति लीटर हो गया, घरेलू LPG गैस सिलेंडर एक साल में 598 रुपये से 305 रुपये बढ़कर हो गया है 903 रुपये, हमारी सरकार ने प्रतिभाशाली छात्राओं को कॉलेज आवागमन में सुविधा पहुंचाने के लिए स्कूटियां हैं बांटी, लेकिन बच्चियां मोदी सरकार से पूछ रहीं हैं कि इतना महंगा पेट्रोल कैसे खरीदें?’, देश में बढ़ती महंगाई ने त्योहारों का रंग कर दिया है फीका

'मोदी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का 'दिवाली गिफ्ट'
'मोदी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का 'दिवाली गिफ्ट'
Google search engine