देश में उपचुनाव का घमासान, 3 लोकसभा 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी: देश की 3 लोकसभा और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, करीब-करीब सभी सीटों से आने लगे हैं रुझान, पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर TMC आगे, मध्यप्रदेश की तीनों सीटों पर भाजपा आगे, राजस्थान की धरियावद और वल्लभनगर में कांग्रेस प्रत्याशी आगे, बिहार की कुश्वेशरस्थान से JDU प्रत्याशी आगे तो तारापुर विधानसभा RJD आगे, असम की 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे