वल्लभनगर और धरियावद सीट पर उपचुनाव की मतगणना कल सुबह आठ बजे से, 12 बजे तक परिणाम: प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम कल होंगे जारी, वल्लभनगर और धरियावद की सीटों के लिए कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट के मतों की होगी गणना और उसके बाद खुलेंगी ईवीएम मशीनें, इस बार निर्वाचन विभाग ने 80 से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, कोविड पीड़ित और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं से घर-घर जाकर करवाया था मतदान, कोरोना काल में कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह के निधन से वल्लभनगर और बीजेपी विधायक गौतमलाल मीणा के निधन से धरियावद सीट हुई थी खाली, मतगणना के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी की तैयारियां, कल दोपहर 12 बजे तक आ जाएगा दोनों सीटों का परिणाम, वल्लभनगर में 23 राउंड में मतगणना होगी तो धरियावद में 24 राउंड में होगी मतगणना होगी, वल्लभनगर सीट पर 71.45 प्रतिशत और धरियावद सीट पर 69.38 प्रतिशत हुआ था मतदान, प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टीयों कांग्रेस और बीजेपी ने किया है दोनों सीटों पर जीत का दावा, तो वहीं आरएलपी, जनता सेना और बीटीपी बिगाड़ सकती है दोनों के समीकरण

img 20211101 wa0291
img 20211101 wa0291

Leave a Reply