‘राहुल गांधी को PM बनाने के बाद छोड़ दूंगा राजनीति’ कांग्रेस नेता हरीश रावत का बड़ा ऐलान, कहा- 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के बाद ले लूंगा राजनीति से संन्यास, विरोधियों पर किया तीखा प्रहार, बोले रावत- मैं आभारी हूं उन बच्चों का जिनके माध्यम से मुझे गिनाई जा रही मेरी चुनावी हार, राजनैतिक जीवन के प्रारंभ से ही मुझे घाव दर घाव लगे, कई-कई हार झेली, मगर मैंने राजनीति में न निष्ठा बदली और न रण छोड़ा, मेरे शुभचिंतक मेरे संन्यास के लिये प्रतीक्षारत रहें
RELATED ARTICLES