चीन पर बोले राहुल गांधी तो बीजेपी सांसद गोपाल चिन्नैया शेट्टी ने किया पलटवार, बोले शेट्टी- राहुल गांधी को भारत से ज़्यादा चीन की चिंता, जबकि हम लोगों को भारत की चिंता ज्यादा, हमें अपने पीएम और सेना के जवानों पर विश्वास, इससे पहले राहुल गांधी ने चीनी रणनीति पर की थी टिप्पणी, राहुल गांधी ने कहा— पीआर संचालित मीडिया रणनीति से नहीं देखा जा सकता है चीन की भूराजनीतिक रणनीति को, यह साधारण तथ्य GOI को चलाने वालों के दिमाग को करता है अलग
RELATED ARTICLES