Politalks.News/Maharashtra/Bengal. इन दिनों देश में दो टॉपिक काफी सुर्खियों में चल रहे हैं आतंकवाद और लव जिहाद. लव जिहाद मुद्दे पर करीब करीब सभी राज्य अपनी अपनी राय रख चुके हैं. बीजेपी जहां लव जिहाद का पूरजोर विरोध करते हुए इसके खिलाफ कानून लाने का समर्थन कर रही है तो कांग्रेस विरोध. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके हैं जबकि यूपी, एमपी और हरियाणा की बीजेपी सरकारों ने लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की बात कही है. इसी बीच शिवसेना ने इस मुद्दे को केवल बंगाल चुनाव का मुद्दा बताया, साथ ही कहा कि पहले नीतीश कुमार लव जिहाद कानून को बिहार में लागू करें, फिर महाराष्ट्र सरकार भी इस बारे में विचार करेगी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही.
संजय राउत से जब इस बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर इसे मुद्दा बनाया जा रहा है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘लव जिहाद’ को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. एक गंभीर मामला है. पश्चिम बंगाल चुनाव आ रहा है, और एक नया विषय सामने लाया जाना चाहिए. हमारा मानना है कि चुनाव के लिए विकास एक प्रमुख मुद्दा है लेकिन ‘लव जिहाद’ पर बाद चर्चा की जाएगी.’
Lot of discussions are going on regarding 'Love Jihad'. I think it's a serious matter. West Bengal elections are coming up, a new topic should be brought to the fore. We believe, development is a major issue for election but 'Love Jihad' will be discussed: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/CpVkgbV2QQ
— ANI (@ANI) November 23, 2020
यह भी पढ़ें: बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से भी बड़ा खतरा बन गया है ‘भगवा दल’, तैयार रहें- भाकपा नेता दीपांकर भट्टाचार्य
महाराष्ट्र में लव जिहाद कानून लाने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे को महाराष्ट्र में भी उठा रहे ह़़ैं. हमसे पूछ रहे हैं कि हम एक कानून कब लाएंगे? मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राज्य में लव जिहाद कानून को लागू करेंगे, तो हम इसकी जांच करेंगे और फिर महाराष्ट्र के लिए सोचेंगे.’
बता दें, यूपी की योगी और हरियाणा की खट्टर सरकार के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने का ऐलान किया है. इसके बाद देशभर में इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लव जिहाद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और लव जिहाद को भाजपा द्वारा राष्ट्र को विभाजित करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए निर्मित एक शब्द मात्र बताया. सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि लव में जिहाद का कोई स्थान नहीं है. इसी मुद्दे पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी कहा कि जब- जब बीजेपी सरकारें फेल होती हैं वे इस तरह के एजेंडे लेकर आती हैं और हिन्दू-मुस्लिम करती हैं. खाचरियावास ने बीजेपी से पूछा कि बीजेपी बताए लव जिहाद का उल्लेख किस धर्मग्रन्थ में है.
यह भी पढ़ें: ‘बीजेपी बताए लव जिहाद का उल्लेख किस धर्मग्रन्थ में है?’- अब मंत्री खाचरियावास ने साधा निशाना
इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मुद्दे पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आज हिंदू की लड़कियों को लव-जिहाद में फंसाकर हमारे धर्म पर चोट किया जा रहा है. हालांकि इस मामले पर केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी चुप्पी बरकरार रखी है. महाराष्ट्र के किसी नेता का लव जिहाद को लेकर बयान पहली बार आया है. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहाद-ए-मुस्लिमीन पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी लव जिहाद कानून को लेकर अपनी नाराजगी जाजिर कर चुके हैं.
बंगाल में भी इस मुद्दे को बीजेपी जोरशोर से उठा रही है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आने वाले सात आठ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. कलकत्ता सहित बंगाल के अन्य राज्यों में मुस्लिम आबादी को देखते हुए वहां लव जिहाद को आसानी से चुनावी मुद्दा बनाया जा सकता है. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता भी ‘भगवा बनाम ममता’ के नाम से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है.