भाजपा चीफ और मंत्री पर टिप्पणी करना आप के गुजरात प्रदेशाध्यक्ष को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR: भाजपा चीफ और मंत्री पर टिप्पणी करना आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को पड़ सकता है भारी, सूरत के उमरा पुलिस स्टेशन में इटालिया के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, गोपाल इटालिया पर एक चुनावी रैली के दौरान गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल और मंत्री हर्ष संघवी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का लगा है आरोप, सीआर पाटिल को पूर्व बूटलेगर कहने और बीजेपी को गुंडों की पार्टी कहने के साथ ही हर्ष संघवी को ‘ड्रग्स संघवी’ बताया था इटालिया में, जिसके चलते उमरा पुलिस थाने में इटालिया के खिलाफ सेक्शन 469, 500 (मानहानि की सजा), 504, 501 (1) B के तहत दर्ज की गई है एफआईआर, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच कर रही है इस मामले की जांच, वहीं, अपने ऊपर दर्ज मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इटालिया ने कहा- मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगे, लेकिन ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे, इस तरह की कएफआईआर से मैं1नहीं डरता, और किसी भी दबाव के आगे मैं नहीं झुकूंगा,’