Politalks.News/Rajasthan/BJP. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ मुख्यमंत्री से लेकर पीएम मोदी के पिछले 20 वर्षो के अनुभव पर आधारित पुस्तक ‘मोदी@20‘ को लेकर पुरे देश में चर्चाएं जोरों पर हैं. देशभर में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता प्रत्येक जिलों में जाकर प्रबुद्धजनों के सम्मेलन के जरिए पीएम मोदी की तारीफों की पोल बांध रहे हैं. इसी कड़ी में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के दिग्गज नेता प्रकाश जावड़ेकर ने निम्स यूनिवर्सिटी स्थित सभागार में बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने के दावे के साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ’14 महीने बाद जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तब मैं खुद सतीश पूनियां को साफा पहनाउंगा.’ इसके साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
आपको बता दें, आमेर में स्थित एक निजी यूनिर्वसिटी में ‘मोदी@20′ पुस्तक पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए जावड़ेकर ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली ना ही वे कभी अस्वस्थ हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए और आत्मनिर्भर बनाने के अथक परिश्रम करते हैं, वे देश के विजनरी लीडर हैं. पीएम मोदी गांव से आते हैं और गरीब घर में पैदा हुए हैं. पीएम मोदी ने हमेशा विकास के एजेंडे पर काम किया है इसलिए उन्हें जनता प्यार करती है. यही वजह हैं कि विकास के लिए ही जनता उन्हें निरन्तर सत्ता सौंप रही है.’ प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि, ‘देश की जनता पीएम मोदी की योजनाओं से लाभ ले रही है और केंद्र से पूरा पैसा लाभार्थियों के खातों में जाता है, कांग्रेस शासन में 1 रुपये भेजते थे तो 20 पैसा ही पहुंचता था, अब मोदी शासन में पूरा पैसा जाता है.’
यह भी पढ़े: 15 दिसंबर तक बन जाएगी ‘आप’की सरकार, 28 फरवरी तक हर समस्या का होगा समाधान- केजरीवाल
इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस कहती है कि बीजेपी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं होता लेकिन वह खुद बताएं कि 25 साल से मां-बेटे ही अध्यक्ष बने हुए हैं तो क्या उनकी पार्टी में चुनाव हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समझने के लिए कांग्रेस को सालों लग जाएंगे. जिस शख्स ने देश की राजनीति के स्वरूप को बदल दिया भला उसकी बराबरी कांग्रेस कहां से करेगी. पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस वाले दुष्प्रचार करते हैं. लेकिन आज देश और दुनिया भी मान चुकी है मोदी के विकास मॉडल को. एक व्यक्ति है जो देश के विकास के लिये और उसके आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक परिश्रम कर रहा है.’ प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस ने प्रचार किया कि मोदी कौन, मोदी के पिता रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते हैं और वह भी कभी कभी उनकी हेल्प करने के लिए चाय बेचते थे. देश में चाय बेचने वाला कैसे पीएम बन सकता है. देश ने उसी चाय वाले को प्रधानमंत्री बना दिया.’
वहीं अगले साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, ‘भाजपा की राजस्थान में सरकार बनने तक सतीश पूनिया ने साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया है, लेकिन 14 महीने बाद प्रदेश में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनेगी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को मैं स्वयं साफा पहनाऊंगा.’ आपको बता दें, पूनिया ने अपना व्याख्यान शुरू करने से पहले पूछा कि मैं साफा पहन कर बोलूं या नहीं. इस पर समर्थकों ने कहा साफा पहन कर बोलें, तब प्रकाश जावड़ेकर ने अपनी बात कही.’
यह भी पढ़े: महिला सुरक्षा में फेल सीएम गहलोत को नहीं है एक भी दिन कुर्सी पर बैठने का अधिकार- पूनियां का वार
यहां आपको याद दिला दें कि बीजेप प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘मैंने संकल्प लिया है कि जब तक 2023 में राजस्थान में हम लोग कांग्रेस पार्टी को जड़ से नहीं उखाड़ दें और भाजपा की सरकार को प्रचंड बहुमत से नहीं बना दें तब तक माला नहीं पहनूंगा, साफा नहीं पहनूंगा और रात का भोजन नहीं करूंगा.’